मुंबई । सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे है। गदर 2 का क्लैश OMG 2 के साथ होने वाला है। ये दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। दोनों फिल्मों का फैंस के बीच भयंकर क्रेज देखने को मिल रहा है। फैंस लगातार मेकर्स से सवाल पूछ रहे है कि गदर 2 का ट्रेलर कब आएगा।
अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि हम जी स्टूडियों के साथ लंबी प्लानिंग कर रहे है। फिल्म का प्रमोशन जल्द ही शुरु होने वाला है। अगले सप्ताह से फिल्म का ट्रेलर और गाने के रिलीज डेट की घोषणा हो जाएगी। मैं समझ सकता हूं कि आप लोग ऐसा क्यों कह रहे है। हमसे ये सवाल पूछना आपका अधिकार और प्यार दोनों ही है। जल्द ही सनी देओल का कई इंटरव्यू आपको देखने को मिलेगा। तो तैयार रहिए गदर 2 के धमाके के लिए।