मुंबई । यदि आप तमिल फिल्मो के फैन हो तो अनिरुद्ध रविचंद्रण का म्यूजिक आपने सुना ही होगा। साउथ में अनिरुद्ध रविचंद्रन का क्रेज किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। साल 2020 में कमल हासन की विक्रम फिल्म आई थी। जिसके बीजीएम और गाने को अनिरुद्ध रविचंद्रन ने गाया और कंपोज किया था।
Read more : बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, कमल हासन बनेंगे विलेन, इस दिन आएगा टीजर…
साउथ सुपरस्टार धनुष की कोलावेरी-डी को भी अनिरुद्ध ने ही कंपोज किया है। जवान के लिए अनिरुद्ध ने 10 करोड़ से भी ज्यादा की फीस ली है। थलापति विजय की मास्टर, बीस्ट और अपकमिंग फिल्म लियो का म्यूजिक भी अनिरुद्ध ने दिया है। साउथ इंडस्ट्री में अनिरुद्ध रविचंदर एक बड़ा नाम हैं और उन्होंने रजनीकांत से लेकर कमल हासन जैसे स्टार्स तक की फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है।
Read more : बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, कमल हासन बनेंगे विलेन, इस दिन आएगा टीजर…
अब वे शाहरुख खान की जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें जितने रुपये मिल रहे हैं शायद ही किसी भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर को किसी एक फिल्म के लिए इतने रुपये मिले होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो अनिरुद्ध ने तो जवान फिल्म में इतनी फीस ले ली है कि उन्होंने ऑस्कर विनिंग म्यूजिक डायरेक्टर ए आर रहमान को भी पीछे छोड़ दिया है।
Read more : बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, कमल हासन बनेंगे विलेन, इस दिन आएगा टीजर…