भोपाल । DA Hike In MP सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा पर अमल कर दिया है। 4% महंगाई भत्ते पर DA के आदेश जारी कर दिए गए है। आदेश में जनवरी से जून 2023 तक का एरियर दिए जाने की बात कही है। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में ये फैसला हुआ था। जिसे अब लागू कर दिया गया है।
Read more: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर..
राज्य के कर्मचारियों को जनवरी से जून का एरियर दिया जाएगा। यह तीन समान किस्तों में अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में दिया जाएगा। शिवराज कैबिनेट ने मंगलवार को ही चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया है। राज्य शासन एक जनवरी से 30 जून तक सेवानिवृत्त हुए या मृत कर्मचारियों के स्वजन को एरियर की राशि का एकमुश्त भुगतान करेगा। बता दें कि अभी तक प्रदेश के कर्मचारियों को 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था।