PM Modi predicted victory from Red Fort प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 10वीं बार देश को संबोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर हजार साल की गुलामी का इतिहास याद दिलाया तो साथ ही ये भी कहा कि हम इस समय जो फैसले ले रहे हैं वो आने वाले हजार साल के लिए भारत का भाग्य लिखेंगे. उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाईं और ये भी कहा कि जिन योजनाओं का शिलान्यास हमारी सरकार करती है न, उनका उद्घाटन भी हम ही करते हैं. लिखकर रख लीजिए, आज जिन योजनाओं का शिलान्यास हम कर रहे हैं न, इनका उद्घाटन भी आपने मेरे नसीब में ही छोड़ा हुआ है.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अगले साल फिर आऊंगा. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है कि देश आने वाले पांच साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगा. पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि हम ये योजना ये भी कहा कि हम ऐसी योजना लेकर आने वाले हैं जिससे शहर की अवैध कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का भी अपने घर का सपना साकार हो सके.
Read More : श्रमिकों को हर महीने मिलेगी 1500 पेंशन, सिलेबस में शामिल होगी छत्तीसगढ़ी भाषा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से विकास का रोडमैप भी बताया और ये भी कि अर्थव्यवस्था का तेज विकास किस तरह होगा. उन्होंने ने किसान से लेकर गरीब तक, महिलाओं से लेकर मणिपुर हिंसा तक, समय से पहले नए संसद भवन के निर्माण का भी उल्लेख किया और कहा कि ये नया भारत है. ये संकल्पों से भरा भारत है. पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक शक्ति बढ़ी है तो हमारी सामरिक शक्ति को भी नई ताकत मिली है.
उन्होंने सेना को युद्ध योग्य बनाने के लिए निरंतर रिफॉर्म का उल्लेख किया और बम धमाके की घटनाओं का जिक्र भी. पीएम ने कहा कि सीरियल बम धमाके का जमाना बीती बात हो गई है. आतंकी घटनाओं में कमी आई है, परिवर्तन का वातावरण बना है. उन्होंने 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना लेकर चलने की बात कही और ये भी कहा कि हमें राष्ट्रीय चरित्र के लिए और बल देते हुए आगे बढ़ना होगा.
एकता के भाव के साथ चलने का दिया मंत्र
PM Modi predicted victory from Red Fort पीएम मोदी ने एकता का संदेश देते हुए कहा कि भारत की एकता हमें सामर्थ्य देती है. हम सबको एकता के भाव के साथ चलना होगा. उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लिए श्रेष्ठ का भाव लेकर चलने का मंत्र भी दिया. पीएम मोदी ने वीमेन लेड डेवलपमेंट का जिक्र करते हुए कहा कि पायलट से लेकर चंद्रयान मिशन तक, महिला शक्ति लीड कर रही है. उन्होंने आने वाले साल में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का मंत्र भी दिया.