new time table for schools बिहार के सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक अब सुबह नौ बजे से तीन बजे तक वर्ग संचालन हाेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा एक से आठ तक नयी समय सारणी जारी की है. इसके साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना ने एक नया खाका तैयार किया है. जीके तहत राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल अब एक ही समय सारिणी से चलेंगे. यहां एक ही समय पर असेंबली होगी और एक ही समय पर कक्षाएं भी आयोजित होंगी.
Read More : पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर आया लेटेस्ट अपडेट, जानें आज का ताजा रेट
लंच ब्रेक अब होगा 45 मिनट का
new time table for schools नई समय सरिणी के अनुसार विद्यालयों में पहले 60 मिनट के होने वाले मध्यान भोजन का समय अब कम कर 45 मिनट कर दिया गया है. इस 15 मिनट का इस्तेमाल लंच ब्रेक के बाद संचालित होने वाली तीन कक्षाओं की अवधि बढ़ाने के लिय होगा. पहले जो क्लास 30 मिनट की होती थी वो अब 35 मिनट की होगी.
सुबह 9 बजे से तीन बजे तक चलेंगी कक्षाएं
नयी समय सारणी के अनुसार प्रार्थना सभा सुबह नौ बजे से 9:50 तक चलेगी. प्रार्थना सभा 50 मिनट की होगी. इसके बाद सुबह 9:50 बजे से कक्षा प्रारंभ होगी. इस दौरान दोपहर 12:30 बजे तक कुल चार कक्षाएं संचालित होंगी. सभी कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी. वहीं दोपहर 12:30 बजे लंच ब्रेक होगा, जो 1:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद 1:15 बजे से लेकर तीन बजे तक कुल तीन कक्षाएं संचालित होंगी. ये तीन कक्षाएं 35-35 मिनट की होंगी.
Read More : रायपुर में कुछ ही घंटों में पूरा शहर हुआ पानी-पानी, आज और कल भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
सभी स्कूलों से मांगा गया था सजेशन
परिषद की ओर से सभी स्कूलों से समय सारणी को लेकर सजेशन मांगा गया था. लिस्ट जारी होने के बाद सभी जिला पदाधिकारियों को समय सारणी का डिटेल शेयर कर दिया गया है
कक्षा एक से आठ तक कीसमय सारणी
- मॉर्निंग एसेंबली – सुबह 9.00 बजे से 9.50 बजे तक
- प्रथम कक्षा – 9.50 बजे से 10.30 बजे तक
- दूसरा कक्षा -10.30 बजे से 11.10 बजे तक
- तीसरा कक्षा -11.10 बजे से 11.50 बजे तक
- चौथा कक्षा – 11.50 बजे से 12:30 बजे तक
- लंच ब्रेक – 12.30 बजे से 1.15 बजे तक
- पांचवा कक्षा – 1.15 बजे से 1.50 बजे तक
- छठी कक्षा – 1.50 बजे से 2.25 बजे तक
- सातवीं कक्षा – 2.25 बजे से 3.00 बजे तक