Satta Matka Open Today: रायपुर। महादेव ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप के बड़े बुकी नवीन बत्रा की गोवा से गिरफ्तारी के बाद से छत्तीसगढ़ के सटोरियों की नींद उड़ी हुई है। ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई के बाद से नवीन फरार चल रहा था। पिछले दिनों लोगों की व्यक्तिगत पहचान संबंधी दस्तावेज लेकर फर्जी खाते खुलवाने वाले गैंग के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद नवीन बत्रा का नाम सामने आने पर पुलिस सक्रिय हुई थी। इसी बीच गोवा पुलिस ने उसे एक फाइव स्टार होटल में 11 साथियों के साथ घेरा। बताया जा रहा है कि यह खमतराई थाना इलाके का है।
Read more:चीन फिर रच रहा भारत के खिलाफ नई साजिश, LAC को लेकर आई ये रिपोर्ट, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आरोपी ने 12 से अधिक सटोरियों के नाम उगले
बता दें कि शनिवार को रायपुर लाने के बाद नवीन से रातभर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने सट्टे के खेल से जुड़े अलग-अलग पैनल के 12 से अधिक सटोरियों के नाम उगले है। नवीन ने लंबे समय से महादेव एप के सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल से सीधे जुड़े होने और उसके नेटवर्क दुबई से लेकर यूएस तक फैले होने की बात स्वीकारी। नवीन मुंबई और गोवा में बैठकर दोनों के लिए आनलाइन क्रिकेट सट्टे का करता कारोबार था। नवीन को पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी थी लेकिन तबियत बिगड़ने पर 3 दिन की रिमांड के दूसरे दिन ही पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस अफसरों का दावा है कि जल्द ही कुछ और बड़े खाइवालों की गिरफ्तारी होगी।
Read more: फिर घनघनाया छत्तीसगढ़ के लोगों का मोबाइल, सीएम भूपेश ने खाते में भेजे इतने करोड़ रुपये
कोचिंग का संचालक था आरोपित नवीन बत्रा
Satta Matka Open Today: आरोपित नवीन बत्रा शंकर नगर को बत्रा कोचिंग का संचालक था। 2014-15 के बाद से वह सट्टे की लाइन में गया। क्रिकेट मैच में लाइन लेने का काम उसने शुरू किया। इसके बाद वह महादेव और अन्ना रेड्डी से जुड़ गया। करोड़ों की आइडी लेकर पैनल का संचालक करने लगा।