नई दिल्ली : Govt take High Level Meeting of Officers दुनियाभर में कोविड के नए वैरिएंट मिलने के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक की और राज्यों से पाजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने व नए वैरिएंट पर कड़ी नजर रखने को कहा। एक सरकारी बयान के मुताबिक, विचार-विमर्श के बाद प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डा. पीके मिश्र ने इस बात को रेखांकित किया कि देश में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है और सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार है, लेकिन राज्यों को इंफ्लूएंजा जैसी बीमारी (आइएलआइ) और अति तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआइ) के मामलों पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कोविड-19 के पर्याप्त मात्रा में सैंपलों को टेस्टिंग के लिए भेजने की जरूरत पर भी जोर दिया।
कोविड-19 की स्थिति पर स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी
स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिसमें विश्वभर में मिले बीए.2.86 (पिरोला) और ईजी.5 (इरिस) समेत कुछ नए वैरिएंट की स्थिति शामिल है। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार ईजी.5 (इरिस) वैरिएंट 50 से ज्यादा देशों में मिला है, वहीं बीए.2.86 (पिरोला) वैरिएंट चार देशों में मिला है।
Read More : अचानक सीएम भूपेश बघेल के पास पहुंच गया सांप, अधिकारियों में मचा हड़कंप
भारत में कोरोना के मिले सर्फ 223 मामले
Govt take High Level Meeting of Officers बैठक में इस बात को रेखांकित किया गया कि पिछले सात दिनों में जहां विश्वभर में कोविड के कुल 2,96,219 नए मामले मिले हैं, भारत में उनकी संख्या महज 223 है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि नए मामलों के मिलने का औसत देशभर में 50 से कम बना हुआ है।
Read More : विधायक सत्यनारायण शर्मा इस बार नहीं लड़ेंगे चुनाव, उनकी जगह पर अब ये करेंगे दावेदारी
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में भारत में मिले कोविड के विभिन्न वैरिएंट की जीनोम सीक्वेंसिंग का विवरण भी साझा किया गया। बैठक में नीति आयोग के सदस्य विनोद पाल, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार अमित खरे, आइसीएमआर के महानिदेशक राजीव बहल, बायोटेक्नोलाजी के सचिव राजेश एस. गोखले और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव पुण्य सलिल श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।