पाकिस्तानी क्रिकेटरों में भारतीय से शादी करने की एक लंबी परंपरा है और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) से लेकर शोएब मलिक (Shoaib Malik) तक पड़ोसी देश के कई क्रिकेटरों ने भारतीय लड़कियों से शादी की है. वहीं, अब इस लिस्ट में रजा हसन (Raza Hassan) का नाम भी जुड़ गया है, जो भारतीय मूल की पूजा बोमन (Pooja Boman) से शादी करने जा रहे हैं.
बता दें कि पूजा बोमन (Pooja Boman) पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) की पत्नी रीना रॉय (Reena Roy) या सानिया मिर्जा (Sania Mirza) जैसी सेलिब्रिटी नहीं है. ये भारतीय मूल की एक साधारण लड़की हैं. हालांकि, जैसे ही उनकी सगाई की खबर सार्वजनिक हुई, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस इन फोटोज पर अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने न्यूयॉर्क में सगाई कर ली है.
ऐसा ही रहा रजा हसन का इतिहास
पूर्व क्रिकेटर रजा हसन (Raza Hassan) एक धीमे बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उन्होंने 1 वनडे और 10 टी20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है. रजा हसन (Raza Hassan) ने वनडे में एक विकेट और 10 टी20 मैचों में इतने ही विकेट लिए. अपने करियर में कुल 48 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले, लेकिन वह पाकिस्तान के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके. रजा हसन (Raza Hassan) ने अपने करियर के पहले फर्स्ट क्लास मैच में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. जिम्बाब्वे अंडर-19 के खिलाफ वह असाधारण फॉर्म में थे, जब उन्होंने श्रृंखला में 9 विकेट लिए. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया.
वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद रजा हसन (Raza Hassan) को यूएई में पाकिस्तान ए टीम के लिए खेलने का मौका मिला. इसके बाद इंग्लैंड में लीग क्रिकेट खेलने के बाद रज़ा को 2010 में इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें वहां कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. रजा का घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011-12 में आया, जब उन्होंने 44 विकेट लिया. इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 2012 के श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में जगह मिल गई.
View this post on Instagram