कुदरत के खेल वाकई निराले हैं. कई बार तो ऐसी घटनाएं सामने आती हैं कि सुनकर ही इंसान दंग रह जाए. ऐसे में मानना पड़ जाता है कि दुनिया में कुछ चीजें ऐसी ज़रूर हैं, जिन पर हमारा वश नहीं है. यूं ही नहीं प्रेग्नेंसी और बच्चों के जन्म को ईश्वर की इच्छा से जोड़कर देखा जाता है. कुछ मामले ये साबित भी कर देते हैं कि इंसान के हाथ में आज भी सब कुछ नहीं है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया है मेक्सिको के डुरैंगो से. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां डॉक्टरों के पास एक अजीबोगरीब केस आया, जिसमें महिला कुछ महीने नहीं बल्कि लगातार 40 साल से प्रेग्नेंट थी, लेकिन खुद उसे इस बात की कभी भी खबर नहीं हुई. आखिरकार जब उसके पेट में तेज़ दर्द हुआ तो उसे अस्पताल जाना पड़ा और ये अनोखा रहस्य उसके सामने आया.
Read more : ED action : कांग्रेस बोली–जब-जब राजनैतिक गतिविधियां तेज हुई तभी ED की कार्रवाई, भाजपा इनके भरोसे राजनीति कर रही है
पेट दर्द ने खोला बरसों पुराना राज़
मैक्सिको की रहने वाली एक महिला के पेट में दर्द हो रहा था और वो इसकी शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी. महिला का नाम नहीं बताया गया है लेकिन उसकी उम्र 84 साल बताई जा रही है. उसके पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था, जिसके बाद वो हेल्थ क्लिनिक पहुंची. यहां अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट के अंदर एक बच्चा है, जो उसने 40 साल पहले कंसीव किया था. हुआ यूं कि 40वें हफ्ते में बच्चा में बच्चा कुदरती विकास नहीं होने लगा लेकिन वो पेट के अंदर ही रह गया. धीरे-धीरे वो कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन गया लेकिन महिला को इतने सालों में इससे कोई दिक्कत नहीं हुई.
Read more : Chandrayaan3 : लाइव स्ट्रीमिंग ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, सफल लैंडिंग के बाद सब्सक्राइबर्स की आयी बाढ़
दुनिया में हैं ऐसे सिर्फ 300 केस
इस तरह की मेडिकल कंडीशन को लिथोपेडियन कहा जाता है, जो काफी दुर्लभ है. दुनिया भर के मेडिकल इतिहास में इस तरह की सिर्फ 300 घटनाएं देखी गई हैं. मेक्सिको की मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी चर्चा है लेकिन अब तक Mexican Social Security Institute की ओर से कंफर्मेशन आना बाकी है. हैरानी की बात ये है कि कोख में पत्थर बन चुके इस बच्चे से महिला को इतने दिनों में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई.