पटना: Bride Run Away After Marriage सबौर थाना क्षेत्र के परघड़ी से नई नवेली दुल्हन गांव के ही अपने प्रेमी अमन पासवान के साथ फरार हो गई। वह अपने साथ सवा लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नकद भी ले गई। महिला की शादी तीन माह पूर्व मुंगेर जिले में हुई थी। परघड़ी उसका मायका है। सूचना मिलते ही पति भागा-भागा लड़की के मायके पहुंचा, जहां लड़की के घरवालों ने कहा कि लड़की प्रेमी के साथ ही खुश है।
इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Bride Run Away After Marriage इसके बाद मुंगेर जिला के तारापुर थानाक्षेत्र के धोबई निवासी नीतिनृप भारती ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें अमन पासवान, रूपा की मां संजू देवी, पिता विशो दास, राहुल कुमार, संतोष दास, निशु कुमारी और पत्नी रूपा कुमारी को आरोपित बनाया गया है।
Read More : School holiday : कल बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, प्रशासन ने जारी किया आदेश
पत्नी बार-बार मायके जाने की करती थी जिद
युवक ने बताया कि उसका विवाह 26 मई को हिंदू रीति रिवाज से परघड़ी निवासी रूपा के साथ हुआ था। एक माह भी पत्नी के साथ सही ढंग से नहीं रह सका। पत्नी बार-बार मायके जाने की जिद करती थी। युवक ने रक्षाबंधन और मां की बीमारी का कारण बताने पर उसे मायके भेज दिया था। जाते वक्त 50 हजार नकद भी दिया था। शादी में चढ़ाए गए जेवर और मोबाइल भी वह अपने साथ ले गई थी।