भोपाल के जंबूरी मैदान में रविवार को लाड़ली बहना सम्मेलन हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस सम्मेलन में लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 1250 रुपए प्रतिमाह करने की घोषणा की हैं। घरेलू गैस सिलेंडर के रेट कम करने को लेकर भी ऐलान किया है और मुख्यमंत्री ने सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपये में दने की घोषणा की ।
Read more: Kajal raghvani mms : भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और पवन सिंह ने चादर के अंदर किया ये काम, MMS वीडियो वायरल
सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की। CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। इसके बाद लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं बहनों, शराब नीति में शामिल होगा कि इलाके की आधे से अधिक बहनें यदि नहीं चाहेंगी तो वहां शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।
सम्मेलन शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना सेना की सदस्यों के पैर पखारे। महिलाओं ने CM को बड़ी राखी भेंट की। CM ने लाड़ली बहना कैलेंडर लॉन्च किया। इसके बाद लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने आज मैं एक संकल्प और ले रहा हूं बहनों, शराब नीति में शामिल होगा कि इलाके की आधे से अधिक बहनें यदि नहीं चाहेंगी तो वहां शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी। जितनी भी लाड़ली बहना हैं वे सभी आजीविका मिशन के अंतर्गत आएंगी, उन्हें लोन भी मिलेगा जिससे वे अपना काम शुरू कर सकें। इस लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी।
Read more : Monsoon news : प्रदेश में अगले 10 दिनों तक नहीं होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
जिसके बाद सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री ने रसोई गैस 450 रुपए में दिए जाने की घोषणा की और कहा की सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपये में दी जाएगी। इसके बाद परमानेंट व्यवस्था बनाऊँगा, ताकि बहनें परेशान न हों । साथ ही सीएम के द्वारा महिलाओं को पुलिस में आरक्षण 30 से बढाकर 35 परसेंट किया गया।बड़ा हुआ बिजली का बिल भी कम करने की घोषणा की गई। सीएम ने कहा कि, अगले माह बिजली का बिल मात्र 100 रुपए आएगा।
साथ ही लाड़ली बहनो को उपहार देते हुए सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक से 250 रुपए खाते में डाले। इतना ही नही पूर्व मे किए वादे के अनुसार सीएम ने घोषणा करी की अक्टूबर से अब महिलाओं के खाते में 1,250 रुपए डाले जाएंगे।