पटना: Rakshabandhan holiday changed बिहार में सरकारी स्कूलों के अवकाश में 30 अगस्त घोषित था लेकिन रक्षाबंधन 31 अगस्त को पड़ रहा है. माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने जब इस छुट्टी की तारीख को बदलने का अनुरोध किया तो नई तारीख (31 अगस्त) पर अवकाश की घोषणा को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई.
Rakshabandhan holiday changed दरअसल, रघुवंश प्रसाद सिंह अध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया गया था. इस संबंध में 30 अगस्त के स्थान पर 31 अगस्त को अवकाश घोषित करने का फैसला शिक्षा विभाग की ओर से लिया गया है. असल में पहले 30 अगस्त को ही रक्षाबंधन तय था लेकिन रक्षाबंधन अब 31 अगस्त को हो रहा है. इसी आलोक में अवकाश की तिथि में संशोधन किया गया है.
Read More : Cg jobs : बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 800 से अधिक पदों पर यहां होगी भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
कब है रक्षाबंधन 2023 : इस बार रक्षाबंधन को लेकर शंका की स्थिति बनी हुई है. लोक पूछ रहे हैं कि इस साल 2023 को रक्षाबंधन कब है? विद्वानों के मुताबिक 30 अगस्त्त को पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त को 7:45 तक रहेगा. 30 तारीख को जैसे ही पूर्णिमा 10:12 मिनट से शुरू होती है. उसी समय भद्रा तिथि चढ़ रही है. भद्रा तिथि को अशुभ योग माना जाता है. भद्रा यमराज का प्रतीक माना जाता है. इसलिए भद्रा तिथि में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
भद्रा में नहीं बांधी जाती राखी : 30 अगस्त को 10:12 मिनट से भद्रा तिथि शुरू होती है जो रात्रि 8:58 मिनट तक रहेगी. 30 अगस्त को पूर्णिमा पर दिन भर भद्रा का प्रकोप रहेगा. इसलिए 30 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. मनोज मिश्रा ने कहा कि ऐसे में जो लोग 30 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो भद्रा समाप्ति के बाद रात्रि 9:00 बजे से बांध सकते हैं.