पीलीभीत: मायके में रह रही एक महिला ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगया है. खुटार क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि मां उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहती है और ससुराल नहीं भेज रही है. वहीं महिला की बड़ी बहन के ससुर ने भी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने तहरीर में लिखा है कि उसकी शादी एक वर्ष पूर्व जनपद पीलीभीत के एक गांव में हुई है. शादी के बाद वह ससुराल गई थी. उसकी मां कुछ दिन बाद उसे मायके ले आई और अब ससुराल नहीं भेज रही है.
Read More : Cg monsoon news : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में होगी बारिश, जानें मौसम का हाल
उसके पति जब भी विदा कराने आते हैं तो उसकी मां 50 हजार रुपए मांगने लगती हैं. पति के मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाती हैं. बेटी का आरोप है कि मां उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहती है, जबकि वह अपने पति के साथ जाना चाहती है. धर, महिला की बड़ी बहन के ससुर ने भी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की शादी तीन वर्ष पूर्व खुटार के एक गांव में हुई थी.
बहू केवल एक बार ससुराल गई थी. इसके बाद से वह मायके में ही रह रही है. बहू की मां उसे ससुराल नहीं भेज रही है. उनसे भी 50 हजार रुपए देने पर विदा करने की बात कही जा रही है. बहू के सारे जेवर भी बहू की मां ने ही हड़प लिए हैं. विदा के लिए जाने पर बहू की मां झगड़ा करने लगती है.