रायपुर। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोमवार से दूसरी सूची के 50 नामों पर मुहर लगने की चर्चा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो जल्द ही दूसरी सूची जारी होगी। भाजपा 21 प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। अभी 90 विधानसभा में से 69 सीटें बाकी है।
वहीं इंटरनेट मीडिया पर एक सूची प्रसारित हो रही है। जिसे लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। हालांकि पार्टी ने इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस सूची में साजा से ईश्वर साहू का नाम सामने आ रहा है, वह बिरनपुर हिंसा में मारे गए युवक भुवनेंश्वर साहू के पिता हैं।
Read more : CG- सरकारी नौकरी: ITI के इन पदों पर सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन 4 अक्टूबर से, यहां देखें डिटेल
इसके साथ ही राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, रायगढ़ से ओपी चौधरी, कवर्धा से विजय शर्मा, भरतपुर-सोनहट से रेणुका सिंह, नारायणपुर से केदार कश्यप, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा, बसना से संपत अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा
रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, रामपुर से ननकी राम कंवर, कुरूद से अजय चंद्राकर समेत अन्य सीटों के प्रत्याशियों का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
Read More : CG- सरकारी नौकरी: ITI के इन पदों पर सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन 4 अक्टूबर से, यहां देखें डिटेल
चुनावी मैदान में उतरेंगे सांसद, वर्तमान विधायक भी
पार्टी सूत्रों की मानें तो चुनावी मैदान में केंद्रीय मंत्री-सांसद चुनाव में उतरेंगे। इसके साथ ही वर्तमान के सभी 13 विधायकों को भी टिकट मिलेगी।
बैठक में छत्तीसगढ़ से प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, प्रदेश चुनाव सह प्रभारी डा. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रांतीय संगठन मंत्री पवन साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप, ओपी चौधरी और विजय शर्मा शामिल हुए।
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h