ग्रामीणों से की चर्चा, समस्याएं सुनीं
और बताए सरकारी योजनाओं के लाभ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सरगुजा संभाग के जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं। 25 जून शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर पुलिस लाइन हैलीपेड से मुख्यमंत्री बघेल कुनकुरी के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री जशपुर जिले के ग्राम पगुराबहार (पम्पशाला), पतराटोली और सलियाटोली में आम जनता से मिलेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान के तहत अब तक सरगुजा संभाग की सामरी,रामानुजगंज, प्रतापपुर, भटगांव, प्रेमनगर, लुंड्रा, सीतापुर तथा बस्तर संभाग की कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, दंतेवाडा, चित्रकूट, जगदलपुर, बस्तर, कोंडागांव, केशकाल, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, कांकेर और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर आम जनता से रूबरू हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत अब तक प्रदेश के 11 जिलों के 20 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।
मंदिर में दर्शन से की भेंट मुलाकात की शुरूआत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने भेंट मुलाकात की शुरूआत कंवर समाज द्वारा निर्मित राधा कृष्ण मंदिर के दर्शन से की।
ईब नदी के तट पर बसा राधा कृष्ण मंदिर कंवर समाज का ऐतिहासिक मंदिर है। यहां पर मकर संक्रांति के दिन कंवर समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाता है।
इस अवसर पर सामूहिक विवाह तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह भी संपन्न कराए जाते हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां मंदिर परिसर में आम के पौधे का रोपण किया।
ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की अपील
ग्राम पमशाला में भेंट-मुलाकात कर ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। उन्होंने हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां किसानों, मजदूरों और अन्य योजना के लाभान्वित हितग्राहियों से बातचीत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां अपनी बात रखते हुए साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सितरेंगा के रजनी कुजूर ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।
https://www.youtube.com/watch?v=KkPubAaevIs