बेशकीमती ‘मियाजाकी’ आम की रखवाली के लिए
जबलपुर में दंपत्ति ने किए हैं बेहद खास बंदोबस्त
जबलपुर। आमतौर पर लोग किसी कीमती समान, घर, किसी बिल्डिंग अथवा एटीएम आदि की सुरक्षा के लिए गार्ड्स तैनात करते हैं। जबलपुर, मध्य प्रदेश (Jabalpur, Madhya Pradesh) में एक दंपत्ति ने आम (खास कहना ठीक होगा) की सुरक्षा के लिए गार्ड्स और यहां तक कि सिक्योरिटी डॉग्स तैनात किए हैं।
मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले रानी परिहार और संकल्प परिहार ने ये खास कदम (MP couple hire guards-dogs to protect mangoes) आम के लिए उठाया है। अपने आम के पेड़ों की सुरक्षा के लिए इस दंपत्ति ने 4 गार्ड्स और 6 सिक्योरिटी डॉग्स किराये पर रखे हैं। दुनिया के सबसे कीमती आम की लिस्ट में शामिल मियाज़ाकी आम (Miyazaki Mango) की सुरक्षा के लिए इतने पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं।
लाखों में बिकता है ये आम
खबर के मुताबिक, मियाज़ाकी आम जापान के मियाज़ाकी इलाके में पाया जाता है। पिछले साल ये आम 2.7 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका था। रानी और संकल्प ने बताया कि 2 साल पहले कुछ चोर बागीचे में घुसे थे और ये महंगे आम चुराकर भाग निकले थे। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने सुरक्षाकर्मी और डॉग्स रखे ।
ट्रेन में एक अजनबी ने दिए थे पौधे?
संकल्प ने बताया कि कुछ साल पहले तक उन्हें इस आम की प्रजाति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कुछ साल पहले, संकल्प चेन्नई जा रहे थे और ट्रेन में वे एक आदमी से मिले जिसने उन्हें आम के पौधे दिए और अपने बच्चे की तरह उनका ध्यान रखने को कहा।
संकल्प ने अपने बागान में आम के पौधे लगाए और तब तक भी उन्हें ये नहीं पता था कि आम की कौन सी प्रजाति पैदा होगी। जब पेड़ पर आम उगे तब उन्होंने रिसर्च किया और उन्हें पता चला कि वो मियाज़ाकी वैराइटी है। प्यार से वे अपने पेड़ के आमों को ‘दामिनी’ बुलाते हैं।