रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण की 20 सीटों पर नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया होने के बाद 30 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान से दूरी बना ली है। इसके बाद अब 223 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया है।
Read more : CG BJP Ghoshna Patra : इन 6 चीजों को घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है बीजेपी, धान की कीमतों होगा भारी इजाफा…
विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत प्रथम चरण में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 13, भानुप्रतापपुर में 14, कांकेर में नौ, केशकाल में 10, कोंडागांव में आठ, नारायणपुर में आठ, बस्तर में आठ, जगदलपुर में 11, चित्रकोट में सात, दंतेवाड़ा में सात, बीजापुर में आठ, कोंटा में आठ, खैरागढ़ में 11, डोंगरगढ़ में 10, राजनांदगांव में 29, डोंगरगांव में 12, खुज्जी में 10, मोहला-मानपुर में नौ, कवर्धा में 16 तथा पंडरिया में 14 प्रत्याशी शेष बचे हैं।
Read more : CG BJP Ghoshna Patra : इन 6 चीजों को घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है बीजेपी, धान की कीमतों होगा भारी इजाफा…
पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 40 लाख 78 हजार 681 हैं, जिसमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष, 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं तथा 69 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल पांच हजार 304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Read more : CG BJP Ghoshna Patra : इन 6 चीजों को घोषणा पत्र में शामिल कर सकती है बीजेपी, धान की कीमतों होगा भारी इजाफा…