रायपुर : छत्तीसगढ़ कृषि महाविद्यालय के बी .एस. सी. अंतिम वर्ष के छात्रों के द्वारा ग्रामीण कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत गोद गांव आदर्श ग्राम कोडिया में किसानों के समक्ष घर में मशरूम बनाने का विधि प्रदर्शन किया गया। किसान नंदकुमार चंद्राकर के घर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को मशरूम उत्पादन के विषय में बताया गया। साथ ही ऑयस्ट मशरूम उत्पादन की विधि व उत्पादन में उपयोग में लाए जाने वाले सामग्री, मशरूम के अलग अलग उपयोग, मशरूम में उपस्थित गुणों व फायदे के बारे में जानकारी दी गई।
किसानों को बताया गया कि मशरूम की उत्पादन विधि बहुत ही सरल और सस्ती है, जिसे ग्रामीण महिलाएं घर में आसानी से करके अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं और अपना स्व रोजगार स्थापित कर सकती है l इस प्रदर्शन कार्य में सोनाली चंद्राकर, प्रीति चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, ईश्वर प्रसाद निषाद, पुष्पा चंद्राकर, चेतनलाल, यादवेंद्र साहु, कमली यादव, रेखराम चंद्राकर, सीमा चंद्राकर का योगदान रहा। साथ ही प्रिंसिपल डॉ . एस.रॉय, डॉ. एम.एस लोधी, रावे कॉर्डिनेटर विवेक पांडे, आकांक्षा, अमृत, अनीशा, आर्यन, अनुराग, आस्था, छत्रपाल, मनीष, निशांत, मनोज, ओमशंकर, पारख़, प्रज्ञा, रीतेश, सुदीप, तरुण , थामस, उमाकांत, वेनिका, विपिन, यशराज, रितिका, खुशबू, अमन, निकिता, वैभव, होशांगी उपस्थित थी।