रायपुर। Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। मतदान के समाप्त होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ओर से जीत के दावे किए गए हैं। वहीं मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक चल रही है। बैठक के पहले दिन यानि आज शनिवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 41 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन कर रही हैं।
Read More : अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली, पुलिस की मुखबिरी करने के शक में युवक की हत्या…
दूसरे दिन शेष 39 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चर्चा होगी। इस दौरान कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बंपर जीत का दावा किया है।छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण के मतदान समाप्ति के उपरांत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन, रायपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर मतदान को लेकर चर्चा की। जनता के उत्साह ने बताया दिया है कि छत्तीसगढ़ का भरोसा जीत रहा है और पूर्ण बहुमत से हम पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।