रायपुर । पांच राज्यों के सियासी गलियारों में मची अफरातफरी का आज अंतिम दिन है। आज छत्तीगसढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में मतगणना शुरू हो चुकी है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जिसके बाद अब रुझान आन शुरु हो चुका है। छत्तीसगढ़ के कई सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
वहीं रायपुर की बात करें तो रायपुर उत्तर में 08 राउंड की गिनती हो चुकी है। जिसमें बीजेपी 18000 वोटों से आगे चल रही है। वहीं रायपुर दक्षिण में 09 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें अभी तक भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही है।
धरसींवा सीट से कांग्रेस के लिए निराशा जबकि भाजपा के लिए हर्ष वाली खबर है। दरअसल यहाँ से भाजपा के उम्मीदवार और छत्तीसगढ़ी कलाकार अनुज शर्मा 17 हजार वोटों से आगे चल रहे है। यहाँ छह राउंड की काउंटिंग बाकी है।