Sexy video मोहाली में एक अमीरजादे ने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को इम्प्रेस करने के चक्कर में ऐसा स्टंट कर डाला कि उसकी जिद के चलते दूसरे शख्स का प्राइवेट पार्ट जल गया। मामला कुछ यूं है कि उसने सड़क पर अपनी लग्जरी कार की डिग्गी से फायर क्रैकर्स स्काई शॉर्ट छोड़ा, जो पीछे से आ रहे स्कूटर सवार को घायल कर गया।
इस स्टंट को शूट करने के लिए उसने एक ऑटो वाले को पैसे भी दिए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह अब दो दिन की पुलिस रिमांड पर है।
Read More : संकट में महापौर एजाज ढेबर, सत्ता बदलते ही एक्शन मोड में आई भाजपा…
Sexy video घटना दो दिसंबर की बताई जा रही है, जब पुलिस को एक वायरल वीडियो की सूचना मिली। जानकारी के अनुसार, एक अमीरजादे रवित कपूर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए चलती लग्जरी मस्टैंग कार की डिक्की पर स्काई शॉट चलाया। इस वीडियो को पीछे आ रहा ऑटो ड्राइवर शूट कर रहा था, जिसे कार मालिक ने कथित तौर पर पैसे भी दिए थे। स्काई शॉट की आग गलती से पीछे आ रहे स्कूटर सवार युवक को घायल कर गई। इस घटना में पीड़ित का प्राइवेट पार्ट जल गया।
पुलिस ने पीड़ित की पहचान गुप्त रखी है। वहीं, मामला दर्ज करते हुए आरोपी रवित कपूत को गिरफ्तार कर लिया है। रवित कपूर का मोहाली में इमीग्रेशन का काम है और उसके पिता का सेक्टर-19 चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम है।
Read More : Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मीचोंग तूफान के चलते 5 से ज्यादा ट्रेनें हुई रद्द…
कार के अब तक हो चुके 14 चालान
इस वीआईपी नंबर की मस्टैंग गाड़ी का अब तक 14 बार चालान हो चुका है। 2022 में केरल में ओवर स्पीड का आखिरी चालान हुआ था, जबकि बाकी 13 चालान चंडीगढ़ में हुए हैं। डीएसपी हरसिमरन बल ने बताया कि आरोपी रवित ने अपनी मस्टैंग कार दिल्ली में किसी व्यक्ति को बेच दी है। फेज-8 थाना की पुलिस टीम मस्टैंग गाड़ी को रिकवर करने के लिए दिल्ली रवाना हुई है। वहीं वीडियो बनाने वाले आटो चालक की भी तलाश की जा रही है।