नई दिल्ली। लोकसभा के अंदर उस वक्त हंगामा मच गया, जब शून्यकाल के दौरान सदन में दो लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। संसद हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को लोकसभा में एक बड़े सुरक्षा उल्लंघन में दो घुसपैठिए दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूद गए और सदन के चारों ओर भागने लगे। हालांकि, पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है, जो रंग-बिरंगा धुआं छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
सांसद और सिक्योरिटी ने उस शख्स को पकड़ लिया और पूछताछ करने लगे। जैसे ही सांसद लोकसभा से बाहर आए, उन्होंने कहा कि घुसपैठिए किसी तरह की गैस का छिड़काव कर रहे थे। पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू लोकसभा में बोल रहे थे तभी घुसपैठिए को लोकसभा के अंदर देखा गया। कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन के अंदर हुए इस वारदात को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी देखते रह गए।
सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, कि ”शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है।”