Vivah Panchami 2023 Upay: प्रत्येक वर्ष मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि आज ही के दिन मिथिला में सीता स्वयंवर जीतकर भगवान श्री राम ने माता सीता से विवाह रचाया था। इस दिन दिन बहुत से विवाह भी संपन्न कराये जाते हैं। इस शुभ अवसर पर श्री राम और माता सीता की विशेष पूजा का विधान है। इससे आपके सुख-सौभाग्य में तो बढ़ोतरी होगी ही, साथ ही आपके सारे काम भी सिद्ध होंगे। आपको शादी से लेकर विद्या और बिजनेस से लेकर स्वास्थ्य हर तरह का फायदा मिलेगा।बता दें कि इस साल विवाह पंचमी 17 दिसंबर, 2023 को मनाया जाएगा।
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता
जरूर करें ये उपाय
अगर आप परिवार में सबके साथ प्रेमभाव बनाये रखना चाहते हैं, तो विवाह पंचमी के दिन मंदिर में गंगाजल के छींटे मारकर श्री राम और माता सीता का ध्यान करें और इस चौपाई का 11 बार पाठ करें। चौपाई इस प्रकार है- सब नर करहि परस्पर प्रीती। चलहि स्वधर्म निरत श्रुति नीती
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता
अगर आप अपने परिवार को जोड़े रखना चाहते हैं, अपने परिवार को हर किसी की बुरी नजर से बचाये रखना चाहते हैं, तो विवाह पंचमी के दिन आपको अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर तिल, जौ और गुग्गुल से घर पर ही एक छोटा-सा हवन करना चाहिए। हवन के लिए ध्यान रहे कि जौ के मुकाबले तिल दो गुना होना चाहिए और गुग्गुल आदि हवन सामग्री जौ के बराबर होनी चाहिए।
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता
अगर आप अपने बच्चों के रिश्ते के संबंध में शहर से बाहर यात्रा पर जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपको बीच में किसी तरह की कोई परेशानी न आये और आपकी यात्रा सफल हो जाये, तो विवाह पंचमी के दिन आप श्री राम की इस चौपाई का 11 बार जप कीजिये। चौपाई है- प्रबिसि नगर कीजै सब काजा। हृदय राखि कौशलपुर राजा।
Read More: ऋतिक रोशन के नए गाने ने लूटी महफिल, फैंस बोले – अब और इंतजार नही होता