अंतरिक्ष में 9 महीने का लंबा समय बिताने के बाद नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Buch Vilmor) धरती पर लौट आए हैं. भारतीय समय के अनुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट (Dragon Spacecraft) उन्हें लेकर मैक्सिको की खाड़ी में उतरा. इसके कुछ देर बाद ही मुस्कुराती हुई सुनीता विलियम्स स्पेसक्राफ्ट से बाहर निकलीं.
एलन मस्क की स्पेसएक्स को क्रू-9 को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. भारतीय समय के हिसाब से क्रू-9 को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से मंगलवार सुबह 10:35 बजे (IST) अनडॉक किया गया था. नासा ने स्पेसक्राफ्ट के स्पेस स्टेशन से अलग होते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. बुधवार की सुबह 2:41 बजे स्पेसक्राफ्ट ने डीऑर्बिट बर्न शुरू किया. यह ऐसा प्रॉसेस है, जिसमें स्पेसक्राफ्ट अपना इंजन चालू करता है. इससे यान को जिस दिशा में यात्रा करनी होती है, वह उस दिशा में घूम जाता है. साथ ही उसे अपनी स्पीड कम करने में भी मदद मिलती है.
डीऑर्बिट बर्न के 44 मिनट बाद यानी तड़के 3:27 बजे स्प्लैशडाउन के साथ सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी हो गई. सुनीता और बुच विल्मोर 17 घंटे तक सफर में रहे. उनके अंतरिक्ष यान ने फ्लोरिडा के समुंदर में पैराशूट के जरिए स्प्लैशडाउन किया. बताया गया कि जैसे ही कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरा, डॉल्फिन्स ने उसे घेर लिया. थोड़ी देर बाद नासा की एक टीम ने हैच खोला और अंतरिक्ष यात्रियों को यान से बाहर निकलने में मदद की. कैप्सूल से बाहर आते समय सुनीता विलियम्स को मुस्कुराते और हाथ हिलाते देखा गया.
Splashdown of Dragon confirmed – welcome back to Earth, Nick, Suni, Butch, and Aleks! pic.twitter.com/M4RZ6UYsQ2
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025