रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरू घासीदास की पूजा अर्चना कर एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर भंडारपुरी गद्दीनशीन धर्म गुरु बाल दास साहब , पूर्व राज्य सभा सांसद भूषण जांगड़े, विधायक गुरु खुशवंत साहब भी उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज के लिए लाभदायी होता है। गुरु बालदास साहब ने अपने पुत्र का सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाह करवाया यह एक बड़ा उदाहरण है। पश्चिम के देश में विवाह एक कांट्रेक्ट होता है पर हमारे यहाँ सात जन्मों का साथ और पवित्र संस्कार होता है। सामूहिक विवाह से बड़ा खर्च बच जाता है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सतनामी समाज द्वारा नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग पर कहा कि राज्य सरकार सतनामी समाज के विकास के लिए जो भी जरूरी सहयोग होगा करेगी। नवा रायपुर में सामाजिक गतिविधियों के लिए जमीन की मांग पर विचार करेंगे।