पूनम पांडे के कथित निधन की खबर ने 2 फरवरी की सुबह-सुबह हर किसी को शॉक किया। मीडिया सूत्र के हवाले से एक्ट्रेस को लेकर चौंकाना वाली खबर मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो जिंदा हैं। पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही उनके कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। इस पोस्ट में बताया गया कि पूनम का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने सदमे में हैं। सदमा तो हर किसी को लगा क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में ग्लैमरस और हेल्दी दिख रहीं पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर ने निगल लिया, इसे लेकर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा।
Read More : भारत के पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान…
सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज़ और पब्लिक उनके लिए दुख जताते दिखे वहीं काफी लोगों ने इसे फेक और पूनम का अगला स्टंट भी बताया। हालांकि खबर आई कि उनके मैनेजर ने पूनम के निधन की खबर को कन्फर्म किया है, लेकिन उनकी डेड बॉडी किस हॉस्पिटल में है, इसे लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं था। मीडिया से ये जानकारी मिली है कि पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर खुद उड़वाई है और इसके पीछे एक खास वजह है।
As Expected ! All Of This Was A Publicity Stunt !
All The People Who Were Questioning Her Were Right !#PoonamPandey #PoonamPandeyDeath
— 𝐓𝐄𝐉𝐀𝐒-𝐉 🚩 (@Tejas0009) February 3, 2024
Read More : भारत के पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान…
पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर जान बूझकर एक खास मकसद से फैलाई है। सूत्र ने कहा, ‘पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई है, उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है।’
Read More : भारत के पूर्व गृह मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, पीएम मोदी ने किया ऐलान…