खान एवं खनिज से संबंधित छठे राष्ट्रीय
सम्मेलन 2022 में दिया गया सम्मान
नई दिल्ली। इस्पात मंत्रालय के तहत केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र के उद्यम (सीपीएसई) Central Public Sector Enterprises (CPSEs) मैगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) Manganese Ore (India) Limited के खाते में महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज हुई है।
हाल ही में ऐतिहासिक सप्ताह समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित खान एवं खनिज से संबंधित छठे राष्ट्रीय सम्मेलन 2022 में खान मंत्रालय की ओर से सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट फ्रेमवर्क (एसडीएफ) Sustainability Development Framework (SDF) के तहत कई फाइव-स्टार रेटिंग पुरस्कार प्राप्त किए। इस कार्यक्रम का आयोजन देश की राजधानी, नई दिल्ली, में मंगलवार 12 जुलाई को किया गया।
इस वर्ष एमओआईएल ने अपनी कांदरी, चिकला और गुमगांव खानों के लिए 3 फाइव-स्टार पुरस्कार प्राप्त किए। एमओआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक-एम.पी. चौधरी, निदेशक उत्पादन एवं योजना- एम.एम. अब्दुल्ला, संयुक्त महाप्रबंधक-खान योजना राजेश भट्टाचार्य, समूह एजेंट यू. एस. भाटी एवं उमाकांत भुजाडे और खान प्रबंधक अनंत चौकसे, सुधीर पाठक एवं विक्रांत खेड़ीकर ने केन्द्रीय कोयला एवं खान तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी और खान, कोयला एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के हाथों यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया।
पांच फाइव-स्टार रेटिंग का दर्जा न केवल खान संचालकों के लिए एक प्रतिष्ठित सीमा है, बल्कि यह विभिन्न हितधारकों के बीच विश्वास पैदा करने में भी मदद करती है और आम लोगों के बीच खनन से जुड़ी पहचान की सामाजिक स्वीकृति एवं छवि को बेहतर करती है।
एमओआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चौधरी ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके लिए एमओआईएल की टीम को बधाई दी।