रायपुर: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा गुजरात से 4 लोगों को राज्यसभा भेजने की तैयारी में हैं. वहीं महाराष्ट्र से 3 कैंडिडेट को भेजा जाएगा. वहीं कांग्रेस ने कर्नाटक से 3, मध्यप्रदेश से 1 और तेलंगाना से 2 उम्मीदवारों को राज्यसभा भेजा जाएगा.
बता दें कि भाजपा गुजरात से जेपी नड्डा, गोविंदभाई ढोलकिया, मयंक भाई नायक और जसवंत सिंह समर सिंह परमार को राज्यसभा भेजेगी. वहीं हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भाजपा आलाकमान राज्यसभा भेज रही है. इसके अलावा मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को उम्मीदवार बनाया गया है.
वहीं कांग्रेस कर्नाटक से अजय माकन, सईद नासिर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर को उम्मीदवार बनाया है. वहीं मध्यप्रदेश से अशोक सिंह और तेलंगाना से रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव को राज्यसभा भेजने की तैयारी है.