जगदलपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर दौरे पर रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी को बधाई दी. सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ की इंजन को आप सुधार दिए, अब दिल्ली की इंजन को भी ठीक रखना है. सभी वर्ग के लोगों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने काम किया है. कांग्रेस की सरकार आवास योजना को बैन कर दिया, उज्वल योजना बंद कर दिया, इसका सजा उनको मिला. आपने हमें बिठाया तो सभी योजना शुरू हुआ.
सीएम साय ने कहा, कांग्रेस की घोषणा पत्र में बोनस देने का वादा था, लेकिन वो नहीं दिए. हम सरकार में आए, सुशासन दिवस मनाते हुए सबको बोनस दिए, धान का समर्थन मूल्य वादे के हिसाब से दिए. सभी माताओं को महतारी वंदन योजना का पैसा मिला. वित्त मंत्री से हमने आग्रह किया है कि सभी माताओं के खातों में महीने की शुरुआत में पैसा डाल दिया जाए. तेंदूपत्ता के लिए चरण पादुका भी बांटेंगे. ये सभी योजना कांग्रेस ने बंद कर दी थी.
और तेज होगी विकास की रफ्तार
साय ने कहा, भारतीय जनता पार्टी पर आपका विश्वास जम गया है. जो काम 3 महीने में किये हैं आने वाले समय मे भी करेंगे. 500 रुपये सिलेंडर भी देने का वादा बाकी है. बस्तर के सांसद दीपक बैज को मंडल अध्यक्ष ने हरा दिया. लोकसभा के लिए कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे, इनकी नैया में छेद हो गई है. कभी भी डूब सकती है, कोई प्रत्याशी नही बनना चाह रहा है. महेश कश्यप को आप वोट देकर प्रचंड बहुमत से जिताए, विकास की रफ्तार और तेज़ होगी.
26 कांग्रेस भाजपा में हुए शामिल
इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले 26 लोगों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा. भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया. इससे पहले भी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व महिला जिला अध्यक्ष भी भाजपा का दामन थाम चुके हैं. सभी कांग्रेसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बस्तर सांसद दीपक बैज के एरिया के थे.