नारायणपुरः CG Naxal News छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने देर रात 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है। ये ट्रकें आमादई माइंस से आयरन ओर का परिवहन कर रही थीं। इस बीच ग्रामीण वेशभूषा में पहुंचे नक्सलियों ने छोटेडोंगर गांव के बीच वाहनों को फूंक दिया। मामला छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है।
नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग को फिर से अपना निशाना बनाया है। यहां छोटेडोंगर में स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास 4 ट्रकों को नक्सलियों ने रुकवाया। इसके बाद सभी के चालक और हेल्पर को अपने साथ जंगल की तरफ लेकर गए। कुछ नक्सलियों ने ट्रकों का डीजल टैंक फोड़कर एक-एक कर सभी ट्रकों में आग लगा दी।
इलाके में सर्च आपरेशन जारी
CG Naxal News कुछ देर के बाद नक्सलियों ने सभी चालकों और हेल्पर को छोड़ दिया। वारदात के बाद नक्सली जंगल की ओर चले गए। मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही जवानों की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था। बताया जा रहा है कि अभी भी पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आगजनी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
सुकमा में फूंकी थी पिकअप
एक दिन पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन में आग लगा दी थी। ये पिकअप उसी इलाके के किसी ग्रामीण की थी। 30 मार्च को नक्सलियों ने बीजापुर बंद का आह्वान किया था। इससे पहले नक्सलियों ने एक धमकी भरा लेटर जारी कर कहा था कि अगर सड़कों पर गाड़ियां चलीं, तो उसके जिम्मेदार लोग खुद होंगे।