भुवनेशवर: आज देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। (Actress Varsha Priyadarshini took membership of BJD) सभी दल के और निर्दलीय नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। वही दूसरी तरफ पार्टियों में नए नेताओं, नेत्रियों की एंट्री जारी हैं।
दरअसल ओडिशा में आम चुनाव से पहले ऑलिवुड एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी आज बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गईं. उन्हें भुवनेश्वर के शंख भवन में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा की उपस्थिति में बीजद पार्टी में शामिल किया गया।