सीधी: Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024 Phase 1 Voting Live: लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हो रहा है. छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है. इसी बीच सीधी में बीजेपी प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा ने अपने घर की पहले किरण के साथ अच्छे दिन के लिए भगवान की पूजा अर्चना की. जिसके बाद खनौधा स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर परिवार समेत मतदान किया.
सीधी लोकसभा सीट पर 17 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनका भाग्य आज ईवीएम (EVM) में कैद होगा. डॉ राजेश मिश्रा ने मतदान के बाद पहली बार प्रत्याशी के रूप में पहली बार मतदान करने का मौका मिला है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकसभा के हवन में सभी आकर होम करें. सभी शत-प्रतिशत मतदान करें. ताकि सीधी वोटिंग में पहले स्थान पर आए.
राजेश मिश्रा और कमलेश्वर पटेल में टक्कर
बता दें कि बीजेपी ने राजेश मिश्रा को इस बार प्रत्याशी बनाया है. यहां राजेश मिश्रा की टक्कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल से है. कांग्रेस ने कमलेश्वर पटेल को मैदान में उतारा है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 2 घंटे पहले समाप्त होगी वोटिंग
गौरतलब है कि प्रदेश की सभी छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो जाएगी. हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडल पर हर किसी की नजरें हैं. मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है. कुल 88 प्रत्याशी मैदान में हैं और करीब एक करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे.