कोंडागांवः CG Crime छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कक्षा तीसरी के छात्र की फांसी पर लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि स्कूल के कमरे में रस्सी से शव लटक रहा था। मैदान में खेल रहे कुछ बच्चों ने शव को देखा। पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र के डूमरपदर का है। बच्चे के माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने नानी नाना के घर में रहता था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम बच्चा घर से बिना बताए निकला था। दूसरी दिन उसकी लाश डूमरपदर प्राथमिक शाला के कक्षा में लटकती मिली है। लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी। वहीं ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
परिजन और ग्रामीण जता रहे हत्या की आशंका
CG Crime वहीं फंदे की ऊंचाई देखकर बच्चे के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जिस ऊंचाई पर फंदा बांधा गया है, उस ऊंचाई पर तीसरी के छात्र द्वारा फंदा बांधना नामुमकिन है।
Read More : UP Lok Sabha Chunav 2024 : ‘पहले मतदान फिर जलपान’, सीएम योगी ने जनता से की जमकर वोटिंग करने की अपील
बच्चे और शिक्षकों से भी हो रही पूछताछ
मामले में केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पुलिस हर एंगल से तहकीकात कर रही है। आसपास के लोगों से स्कूल के बच्चे और शिक्षकों से भी बयान लिए जा रहे हैं। फिलहाल आत्महत्या है या हत्या इसको लेकर हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाएंगे।