Lok Sabha Election 2024 : देश में 19 अप्रैल से लोकसभा का चुनाव शुरु होकर अंतिम चरण में पहुंच गया है। सातवें और अंतिम चरण के लिए 1 जून को 7 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान होना है। अंतिम चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी। इनमें उत्तर प्रदेश (13 सीटें), बिहार (8 सीटें), पंजाब (13 सीटें), झारखंड (3 सीटें), चंडीगढ़ (1 सीट), पश्चिम बंगाल (9 सीटें), ओडिशा (6 सीटें), और हिमाचल प्रदेश (4 सीटें) में मतदान होगा। इन सभी सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं जो शाम 6 बजे समाप्त होगा। वहीं बता दें कि चार जून को चुनाव परिणाम का ऐलान किया जाएगा।
Lok Sabha Election 2024 : पंजाब: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर सके।”
#WATCH पंजाब: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने #LokSabhaElections2024 के सातवें चरण में जालंधर के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। pic.twitter.com/zfyHdG0tSW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024
#WATCH पंजाब: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और AAP नेता हरभजन सिंह ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और मतदान करें। मैं चाहता हूं जालंधर में सबसे ज्यादा पोलिंग हो। हर जगह पोलिंग होनी चाहिए क्योंकि ये हमारे पास मौका है कि हम ऐसी सरकार चुनें जो जनता के प्रति काम कर… https://t.co/nktpwWGWjU pic.twitter.com/FZzvJVmBlY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2024