रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव प्रचार के दौरान साय सरकार की योजनाओं को बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. हर चुनावी सभाओं में नेताओं ने मोदी की गारंटी का जिक्र किया था. इसका असर इस चुनाव में देखने को मिला है. जनता ने साय सरकार के 11 महीनों के कामों पर भरोसा जताते हुए भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को रिकॉर्ड मतों से जिताया है. महतारी वंदन योजना से बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है. वहीं सीजीपीएससी घोटाला मामले में हुई कार्रवाई से युवा मतदाता भाजपा के पक्ष में सामने आए.
महतारी वंदन योजना से महिलाओं का मिला समर्थन
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना शुरू की है. सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये दे रही है. प्रदेश के 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. अब तक इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 9 किस्त की राशि डल चुकी है. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में इस योजना का असर देखने को मिला है. बड़ी संख्या में महिला मतदाताओं ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है. बता दें कि इस विधानसभा में महिला वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है.
पीएससी मामले में कार्रवाई से भाजपा के पक्ष में आए युवा वोटर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती में 2020 से 22 तक गड़बड़ी का मामला सामने आया था. विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस मामले में सीबीआई जांच का वादा किया था. मोदी की इस गारंटी को पूरा करते हुए साय सरकार ने सीजीपीएससी घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से युवा वोटर प्रभावित हुए और भाजपा के पक्ष में अपना वोट दिया. बता दें कि सीबीआई पीएससी मामले की जांच कर रही है. हाल में ही सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी और एक कारोबारी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि मेरिट लिस्ट में सोनवानी परिवार से 5 रिश्तेदार, सीनियर अधिकारियों, कारोबारियों और नेताओं के बच्चे के नाम आने के बाद इस मामले में घोटाला उजागर हुआ था. इसके बाद युवाओं ने भाजपा सरकार से कार्रवाई की उम्मीद जताई थी. इस मामले को सीबीआई को सौंपकर साय सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
श्रीरामलला दर्शन योजना का भी असर
छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरुआत की है. इसका असर भी उपचुनाव में देखने को मिला. इस योजना तहत तमाम जिलों से लोगों को अयोध्या दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. अलग-अलग जिलों का कोटा भी तय कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर से सबसे ज्यादा लोग अयोध्या जाएंगे. हर यात्रा में 850 यात्री अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम भी किया है. मुफ्ता में अयोध्या दर्शन के लिए चलाई जा रही श्रीरामलला दर्शन योजना से भी बुजुर्ग मतदाता प्रभावित हुए हैं. इन्होंने भी बढ़-चढ़कर भाजपा को अपना समर्थन दिया है.
3100 रुपए प्रति क्विंवटल की दर से धान खरीदी से किसानों का मिला साथ
विधानसभा चुनाव के बाद साय सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप किसानों को पुराने बोनस का भुगतान किया था. वहीं 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीद रही है. प्रदेश सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदने सहित 31 सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि के मान से धान खरीदे जाने पर किसानों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि के भाव परिलक्षित हो रहे हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा में किसान वोटर भी हैं, जिन्होंने साय सरकार में धान का अच्छा दाम मिलने से भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन दिया है.
आदिवासियों के उत्थान पर फोकस का भी असर
छत्तीसगढ़ की लगभग 3 करोड़ आबादी में एक तिहाई जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है. इन समुदायों के पिछड़ेपन को दूर करने साय सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा पर विशेष फोकस किया है. इसके अलावा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं को उन तक पहुंचाने के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं. आदिवासी समुदाय के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से नया वातावरण बन रहा है. साय सरकार ने पिछले 11 माह में इन सभी मुददों पर काम किया है. आदिवासी समुदाय के आवास, पेयजल, विद्युत या सड़क सहित सभी बुनियादी जरूरतों पर तेजी से काम किया जा रहा है. रायपुर दक्षिण में कुछ आदिवासी परिवार भी रहते हैं, जिन्होंने सरकार के काम को देखकर भाजपा के पक्ष में अपना मतदान किया.
लगातार मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे : सीएम साय
बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने रिकॉर्ड 46167 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हराया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि हमारी सरकार ने लगातार मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. सरकार ने 11 महीने में जो काम किया है उस पर जनता ने मुहर लगाई है.