Nepal Landslide: काठमांडू: मानसून के दस्तक ने हाहाकार मचा दिया है। आज सुबह-सुबह भारत का पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है। मदन-आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण यात्रियों को लेकर जा रही दो बसें फिसलकर त्रिशूली नदी में बह गईं। बस में करीब 63 लोग सवार थे। हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक भावेश रिमल ने बताया कि नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के जवान बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। फिलहाल बारिश के चलते बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।
Nepal Landslide: हादसे पर नेपाल के पीएम प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने दुख जताया है। दहल ने एक्स पर ट्वीट किया कि नारायणगढ़-मुग्लिन सड़क खंड पर भूस्खलन के कारण बस के बह जाने से लगभग पांच दर्जन यात्रियों के लापता होने और बाढ़-भूस्खलन के कारण संपत्तियों के नुकसान की खबरों से मुझे गहरा दुख हुआ है। देश के विभिन्न हिस्सों में मैं गृह प्रशासन समेत सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों की खोज करने और उन्हें प्रभावी ढंग से बचाने का निर्देश दिया।