चंडीगढ़: 6th pay commission da rates pdf 2024 महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लंबे समय से इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को आखिरकार सरकार ने रक्षाबंधन का तोहफा दे ही दिया। दरसअल 8th Pay Commission वेतन आयोग के लागू होने की अटकलों के बीच सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने का आदेश जारी किया है। सरकार के इस फैसले से सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि सरकार के इस फैसले से न सिर्फ सरकारी कर्मचारियों को फायदा होने वाला है, बल्कि पेंशनर्स को भी इसका लाभ मिलेगा।
महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी
6th pay commission da rates pdf 2024 मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियो के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया है। ये फैसला 6th pay commission के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए लिया गया है। जबकि 5th pay commission के तहत आने वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
डीए 16 प्रतिशत बढ़ा
सरकार के इस फैसले के बाद अब छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे कर्मचारियों और पेंशनर्स को 230 प्रतिशत की बजाय 239 प्रतिशत डीए मिलेगा। इसी तरह पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों का डीए 16 प्रतिशत बढ़ा है। इन्हें अब 427 प्रतिशत की बजाय 443 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। वित्त विभाग की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से होगा लागू
हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू है, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में कर्मचारी और पेंशनर्स पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन तथा पेंशन ले रहे हैं। बताया गया कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एक जनवरी 2024 से लागू होगा। जनवरी से जून तक की बकाया राशि अगले महीने मिलने वाले वेतन के साथ खाते में आएगी, जबकि जुलाई के वेतन में बढ़ा हुआ भत्ता शामिल होगा।
जनवरी में 50 प्रतिशत किया जा चुका है DA
गौरतलब है कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे दो लाख 85 हजार कर्मचारियों और दो लाख 62 हजार पेंशनर्स का महंगाई भत्ता पहले ही जनवरी में चार प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जा चुका है। वहीं, जुलाई में एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने वाली है। अब देखना होगा कि केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है या नया वेतन आयोग यानि 8th Pay Commission लागू करती है।