SBI Raises Interest Rates: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को आज तगड़ा झटका दिया है। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने विभिन्न कर्जों को महंगा करने का ऐलान किया है। बढ़ी हुईं ब्याज दरें आज यानी 15 जुलाई से ही लागू हो गई हैं। जिसके बाद अब SBI के ग्राहकों को लोन पर ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा।
MCLR में हुआ है बदलाव
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने अपने MCLR (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स) में बदलाव किया है। बदलाव के तहत MCLR में 5 से 10 बेसिस पाइंट की बढ़ोतरी की गई है। इसका मतलब हुआ कि MCLR में 0.05 फीसदी से 0.10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।
SBI ने इन दरों में की है बढ़ोतरी
० एक महीने के लोन टेन्योर पर MCLR को 5 BPS बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया गया।
० तीन महीने के लोन टेन्योर पर MCLR को 10 BPS बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया गया।
० छह महीने के लोन टेन्योर पर MCLR को 10 BPS बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया।
० एक साल के लोन टेन्योर पर MCLR को 10 BPS बढ़ाकर 8.85 फीसदी किया गया।
० दो साल के लोन टेन्योर पर MCLR को 10 BPS बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया।
० तीन साल के लोन टेन्योर पर MCLR को 5 BPS बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया।