भिलाई: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव MMS कांड में मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। पुलिस ने उन्हें MMS मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव पूछताछ के लिए भिलाई नगर थाने पहुंचे हैं, जहां उनसे पूछताछ हो रही है। पूछताछ से पहले उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अस्थिर गूंगी बहरी है, प्रशासन किसकी सुने ? किसी को समझ नही आ रहा। जनता डरी हुई है।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान एक MMS वायरल हुआ था। बीजेपी के कुछ लोगों ने दावा किया था कि वीडियो में महिला के साथ दिख रहा युवक कोई और नहीं बल्कि देवेंद्र यादव हैं। इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने रोते हुए सफाई दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि विपक्ष के लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी MMS जारी किया है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि शहर में चाकू बाजी, गोली काण्ड, सतनामी समाज को डराने का काम कर रही है। मेरे खिलाफ जांच की बात की जा रही है। देवेंद्र यादव और मेरे साथी खुद जांच की मांग कर रहें, हम डरते नहीं है। मेरे चरित्र में दाग लगाने का काम किया गया है। विधायक ने कहा कि राजेश मूणत के मामले में सीबीआई की जांच हुई तो इस मामले में भी जांच होनी चाहिये।
वहीं देवेंद्र कांड पर उन्होंने कहा कि ED के अधिकारी ने मुझे कहा तुम अच्छे युवा नेता हो, लेकिन गलत पार्टी में हो। सरकार चाहे कितना दबाव बना लें, मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा, भिलाई नगर की जनता उनके साथ है।