प्रतापगढ़: wife along with her husband killed यूपी के प्रतापगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर हरियाणा से मिलने आए आशिक की गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। शव पड़ोसन दोस्त के घर में दफना दिया। युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हरियाणा पुलिस आई तो पड़ोस के घर में दफनाया गया शव बाहर निकाला गया। मृतक के बेटे ने थाने में हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपित दंपती को हिरासत में ले लिया है।
फतनपुर के सुवंसा बाजार के रहने वाले विनोद गौतम अपनी पत्नी पुष्पा के साथ हरियाणा के गुरुग्राम में रहकर नौकरी करता है। उसकी पत्नी भी वहां एक कंपनी में नौकरी करती है। विनेाद और पुष्पा परिवार की एक शादी में दो महीने पहले घर आ गए। गुरुग्राम में रहकर पुष्पा के साथ काम करने वाला बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले 45 वर्षीय शिवनाथ शाह कुछ दिन बाद लापता हो गया। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने उसके मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो उसकी पुष्पा से बातचीत का खुलासा हुआ।
wife along with her husband killed फोन स्विचऑफ होने से पहले शिवनाथ के मोबाइल की लोकेशन भी प्रतापगढ़ के सुवंसा में ही मिली। इसी क्लू पर हरियाणा पुलिस तीन दिन पहले आ धमकी। फतनपुर पुलिस के सहयोग से हरियाणा पुलिस ने पुष्पा और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो शिवनाथ की हत्या कर शव पड़ोसी के घर में दफनाने की जानकारी हो गई। शनिवार शाम एसडीएम अनिल कुमार वर्मा, सीओ विनय प्रभाकर साहनी, एससओ अभिषेक सिंह सिरोही विनोद, पुष्पा के साथ उनके घर पहुंचे। पड़ोसी चिंतामणि और उसकी पत्नी पूनम अपने घर से फरार हो गए थे। पुलिस ने चिंतामणि के घर में दफनाया गया शिवनाथ का शव बाहर निकलवाया, हालांकि करीब डेढ़ महीने पूर्व दफनाया गया शव काफी हद तक गल चुका था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुष्पा ने उगला सच
दो दिन से हरियाणा पुलिस की हिरासत में पुष्पा और उसके पति विनोद ने हत्या की पूरी कहानी बता दी थी। सूत्रों के अनुसार शिवनाथ जबरन पुष्पा के पीछे पड़ा था। उसने गुरुग्राम में ही उसका विरोध किया। वह नहीं माना और उसके पीछे घर तक आ गया। पुष्पा ने पति विनोद, पड़ोस की सहेली पूनम, उसके पति चिंतामणि की मदद से शिवनाथ की हत्या का प्लान तैयार कर लिया। रात को सबने मिलकर शिवनाथ को पूर्व शराब पिलाई, बाद घर में ही गंडासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। बचने के लिए पड़ोस की पूनम के घर में दफन कर दिया।