नए मास्टर प्लान को मंजूरी
दी सेंट्रल जू अथॉरिटी ने
रायपुर। नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी के जू में अब आने वाले दिनों में चिंपाजी, स्कूरियल मंकी, और ओरिक्स सहित आधा दर्जन विदेशी वन्य प्राणी नजर आएंगे।
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने जंगल सफारी के जू के नए मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है। अथॉरिटी की मुहर के बाद जू में 14 नए बाड़े का काम शुरू हो जाएगा।
.जंगल सफारी के जू का मौजूदा मास्टर प्लान 10 साल के लिए स्वीकृत था। इस वजह से वन विभाग की ओर से नया मास्टर प्लान बनाने के साथ ही उसमें किए जाने वाले बदलाव व विदेशी वन्य प्राणियों को रखने की अनुमति मांगी थी।
प्लान में बताया गया था कि विदेशी वन्य प्राणियों के हिसाब से यहां कौन कौन सी परिस्थितियां अनुकूल हैं। उनके लिए बाड़े कैसे और कितने बड़े और किस-किस डिजाइन के बनाए जाएंगे।
ये भी बताया गया था कि कौन-कौन सा वन्य प्राणी कहां कहां से लाने का प्लान है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक नरसिंह राव ने इसका पूरा प्लान पहले वन मंत्री मोहम्मद अकबर को बताया। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी को भेजा गया।
अभी बन चुके हैं 29 बाड़े
जंगल सफारी में अभी 29 बाड़ों में अलग-अलग वन्य प्राणी रखे गए हैं। 14 नए बाड़े बनने के बाद यहां संख्या बढ़कर 43 हो जाएगी। यहां के बाड़ों की अलग-अलग खासियत है।
इक्का-दुक्का बाड़ों को छोड़कर किसी में भी जाली नहीं है। ज्यादातर कांच की दीवार रखी गई, ताकि पर्यटक आसानी से वन्य प्राणियों को देख सकें।
विदेशी वन्य प्राणियों से बढ़ेगा क्रेज
छत्तीसगढ़ के किसी भी जू में अभी एक भी विदेशी वन्य प्राणी नहीं है।
वन विभाग के अफसरों का प्रयास था कि जंगल सफारी के जू में ऐसे विदेशी वन्य प्राणी रखे जाएं जो यहां की परिस्थिति में ढल सकते हैं, ताकि जू के साथ सफारी का क्रेज भी बढ़े और पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो।
यहां विदेशी वन्य प्राणियों को रखने के हिसाब से मास्टर प्लान तैयार किया गया।
ये विदेशी वन्य प्राणी रहेंगे
जेब्रा, चिंपाजी, ओरिक्स वाइल्ड बीस्ट, रिंग टेल कैट, स्कूरियल मंकी ममोर्सेट और टामरिन