रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कई महत्वपूर्ण बैठकों के साथ राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री अपने दौरे की शुरुआत पुलिस मुख्यालय से करेंगे, जहां वे विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय नया रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे प्रशासनिक कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री प्रशासनिक योजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों से इन योजनाओं की प्रगति पर फीडबैक लेंगे. शाम को मुख्यमंत्री साय राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा 23 से 25 अगस्त तक, कई महत्वपूर्ण बैठकें प्रस्तावित
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 से 25 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे. 23 अगस्त को अमित शाह रायपुर पहुंचकर भाजपा नेताओं के साथ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान आगामी चुनावों और संगठनात्मक रणनीतियों पर चर्चा होने की संभावना है. 24 अगस्त को गृह मंत्री नक्सल प्रभावित राज्यों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल होंगे. इस बैठक में राज्य सरकारों के नक्सल ऑपरेशन पर मंथन किया जाएगा और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. 25 अगस्त को अमित शाह सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे, जिसमें सहकारी संगठनों के कामकाज और विकास पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
भाजपा चलाएगी प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान
भाजपा ने प्रदेशभर में एक बड़े सदस्यता अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है, जिसके तहत 22, 23 और 24 अगस्त को अलग-अलग जिलों में सदस्यता कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. इस अभियान के तहत 26, 27 और 28 अगस्त को मंडल स्तर पर कार्यशालाओं का समापन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के नए सदस्य जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. भाजपा इस सदस्यता अभियान के दौरान उसी पद्धति का पालन करेगी, जो विधानसभा और लोकसभा चुनावों में अपनाई गई थी.
आकाशवाणी के आज ‘शाम सिंदूरी’ में सजेगी संगीत की महफिल
प्रसार भारती आकाशवाणी रायपुर की ओर से स्वतंत्रता का उत्सव ‘शाम सिंदूरी’ का आयोजन बुधवार शाम 7 से महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में किया गया है. इसमें खयाल गायन पंडित प्रभाकर कश्यप और पंडित दिवाकर कश्यप प्रस्तुत करेंगे. इनके साथ तबले पर पंडित मुकुंद झाले, हारमोनियम पर डॉक्टर. सतीश इंदुरकर और तानपुरे पर किशन प्रकाश संगत करेंगे. वहीं सुगम संगीत में डॉ. नमन दत्त की प्रस्तुति होगी जिसमें तबले पर डॉ. हरिओम हरि और वायलिन पर डॉक्टर के रोहन नायडू संगत करेंगे.
आज से शुरू होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) 1 की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट जून 2024 की तिथि घोषित कर दी गई है. परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी. इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी. अलग-अलग विषयों के अनुसार नेट परीक्षा चार सितंबर तक चलेगी. यूजीसी नेट पहले दो वर्ग जैसे- जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ), असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार तीसरी कैटेगरी के तहत पीएचडी प्रवेश की पात्रता को भी शामिल किया गया है. इसके माध्यम से देश के बड़े विश्वविद्यालयों में पीएचडी में प्रवेश दिया जाएगा. एनटीए की तरफ से पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. इसमें देशभर से नौ लाख से अधिक उम्मीदवार थे. परीक्षा एक दिन बाद ही रद कर दी गई थी.