रायपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के आबकारी विभाग ने आज प्रदेश भर में शुष्क दिवस घोषित किया है. इस आदेश के तहत राज्य के सभी जिलों में देसी और विदेशी मदिरा दुकानों के साथ-साथ रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार और क्लबों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. आदेश का जो भी व्यक्ति उल्लंघन करता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी. इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे.
आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है. आदेश के अनुसार, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रदेश के सभी जिलों में स्थित देशी और विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टोरेंट-बार, होटल-बार, क्लब आदि प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहेंगे. किसी भी प्रकार की मदिरा की बिक्री या परोसने की अनुमति नहीं होगी, चाहे वह लाइसेंसी प्रतिष्ठान हो या गैर-लाइसेंसीकृत स्थल. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि गैर-लाइसेंसीकृत जगहों पर शराब की बिक्री या परोसने पर भी सख्त रोक रहेगी. इस निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें मदिरा का जब्तीकरण और दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे.
कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन जारी
कर्मचारी संघ द्वारा अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं. इसके तहत संघ के पदाधिकारी द्वारा सांसद, मंत्री, विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. इस आंदोलन की योजना के तहत 11 सितंबर को जिला और तहसील स्तर पर मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारी संघ 27 सितंबर को करेंगे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे.
रायपुर नगर निगम में सितंबर में होगी अंतिम सामान्य सभा
निगम चुनाव से पहले रायपुर नगर निगम में अंतिम सामान्य सभा सितंबर महीने में होगा. 4 माह के इंतजार के बाद नगर निगम में सामान्य सभा होगी. प्रश्नकाल के लिए पार्षदों से सवाल मंगाए गए हैं. राजधानी में जलभराव, पेयजल संकट, सड़कों में गड्ढे, कुत्तों की नसबंदी, विकास कार्यों की धीमी गति पर सदन गरमाने के आसार हैं.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष पूजा-अनुष्ठान, राजधानी के मंदिरों में भव्य सजावट
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर राजधानी रायपुर के मंदिरों में आज विशेष पूजा-अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. शहर के प्रमुख मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर विशेष साज-सज्जा की गई है, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. सुबह से ही इस्कॉन मंदिर टाटीबंध, जैतूसाव मठ, राधाकृष्ण मंदिर समता कॉलोनी जैसे मंदिरों में पूजा- अभिषेक, भजनामृत में हजारों श्रद्धालु लीन नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण की जन्म आरती की जाएगी. साथ ही जन्माष्टमी के अगले दिन, राजधानी के गुढ़ियारी क्षेत्र में दही हांडी उत्सव की धूम मचेगी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा.
गुरु बालकदास जयंती और सम्मान समारोह का आयोजन
गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र एवं उनके उत्तराधिकारी गुरु बालकदास की 223वीं जयंती 26 अगस्त को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब होंगे, अध्यक्षता अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष के. पी. खण्डे करेंगे. विशिष्ट अतिथि फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी, संतोष जैन, सतीश जैन तथा मनोज वर्मा होंगे. कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ साहित्यकार व फिल्म निर्माता डॉ. जे. आर. सोनी, समाज के प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि इस दिन पवित्र जैतखाम में विशेष पूजा-अर्चना के साथ गुरु बालकदास पर बनी फिल्म में भाग लिए सभी कलाकारों का सम्मान और संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. पूरा आयोजन गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा सतनामी फिल्म प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में न्यू राजेंद्र नगर स्थित मिनीमाता स्मृति भवन में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा.