रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कवर्धा के प्रवास पर रहेंगे. वे चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आयोजित 53 वां केंद्रीय महाधिवेशन में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर स्थित पुलिस ग्राउंड हैलीपैड से 12:20 बजे कवर्धा के लिए प्रस्थान होंगे. 12:50 बजे कवर्धा के न्यू पुलिस लाईन स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 53 वां केंद्रीय महाधिवेशन-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज द्वारा आयोजित महाधिवेशन में शामिल होंगे. यह महाधिवेशन पीजी कॉलेज मैदान स्थित न्यू इनडोर स्टेडियम में आयोजित है. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 2 से 2:30 बजे तक समय आरक्षित है. 2:40 बजे मुख्यमंत्री साय कवर्धा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे नितिन नबीन
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज रायपुर आएंगे. वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा अब तक सदस्यता अभियान में मिली सफलता और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी. बैठक में सदस्यता अभियान के सारे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
आज से शुरू होगा स्वच्छता अभियान
नगरीय निकायों में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत होने जा रही है. “स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार- स्वच्छता” थीम के साथ पखवाड़ा संचालित किया जाएगा. यह अभियान आज से 1 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान सभी नगरीय निकायों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. श्रमदान से स्वच्छता अभियान और स्वच्छ भारत कल्चर फेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा.
आज कुछ स्थानाें पर बारिश के आसार
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज से फिर बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. राजधानी में आज बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 सितंबर से नया सिस्टम प्रभावी होगा. 17 को व्यापक बारिश का अनुमान है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 2 सेमी बारिश सूरजपुर में हुई है.