नई दिल्ली : PM Modi Laos Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस के दौरे पर है। अपने इस दौरे में पीएम मोदी कई बड़े नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। इसी बीच पीएम मोदी ने लाओस पहुंचने के बाद वहां हुई ख़ास मुलाकातों और अनुभवों को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर किया है। इसमें प्रधानमंत्री ने बताया है कि उन्होंने वहां विश्व के कई दिग्गज नेताओं से बातचीत की और एक खास रामायण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
पीएम मोदी ने कही ये बात
PM Modi Laos Visit: इसके अलावा, पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाओस में भारतीय संस्कृति की गहरी छाप है और भारतीय समुदाय के साथ जुड़कर उन्हें गर्व महसूस हुआ। उनके इस दौरे से भारत और लाओस के बीच रिश्ते और भी मजबूत होने की उम्मीद है। पीएम मोदी के लाओस दौरे की इन झलकियों को देखकर यह पता चलता है कि यह यात्रा भारत के लिए कितनी महत्वपूर्ण रही।
Highlights from today in Lao PDR, where I met world leaders, saw a special Ramayan programme and interacted with the Indian community… pic.twitter.com/alkfeIOEgc
— Narendra Modi (@narendramodi) October 10, 2024