100 शहरों में योजना पर काम शुरू 24 घंटे
में एजेंसी से डिलीवरी, नहीं भेजा तो मुफ्त
रायपुर। प्रदेश की तीनों पेट्रोलियम कंपनियों से जुड़ी एजेंसियां अगले कुछ दिन में यह अनिवार्यता लागू करने जा रही हैं कि सिलेंडर लोगों के घरों में तभी पहुंचेगा, जब वे ऑनलाइन भुगतान करेंगे। ऑनलाइन पेमेंट होने के 24 घंटे के भीतर एजेंसियों को संबंधित व्यक्ति के घर सिलेंडर पहुंचाना होगा।
गैस सप्लाई से जुड़ी कंपनियों इंडेन, बीपीसीएल और एचपीसीएल Indane, BPCL and HPCL ने गैस एजेंसियों से कहा है कि सिलेंडरों की डिलीवरी ऑनलाइन पेमेंट होने के बाद ही होना चाहिए।
अगर एजेंसी ऐसा नहीं कर पाई तो उसे संबंधित कस्टमर को ऑनलाइन पेमेंट की गई रकम रिफंड होगी, यानी एजेंसी इस सिलेंडर को मुफ्त में देने बाध्य रहेगी।
गैस सिलेंडरों की होम डिलीवरी को लेकर इस योजना पर देश के करीब 100 शहरों में काम शुरू हो गया है। इसमें रायपुर भी है। यहां सौ फीसदी ऑनलाइन पेमेंट के लिए लगभग सभी गैस एजेंसियां अपने हॉकरों को क्यूआर कोड के साथ लोगों के घर भेज रही हैं।
वे फोन पे, पेटीएम, गूगल पे समेत अन्य ऑप्शन से पेमेंट करने के लिए लोगों को क्यूआर कोड दे रहे हैं, यानी सिलेंडरों की डिलीवरी के समय ऑनलाइन पेमेंट पर जोर है। वही लोगों को बता रहे हैं कि अगर वे ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाए, तो अब सिलेंडर नहीं मिलेगा।
फूड डिलीवरी की तरह सप्लाई
अर्थात अब सिलेंडर वैसे ही बुक होंगे, जिस तरह खाने के ऑनलाइन ऑर्डर होते हैं। फूडिंग कंपनियों की तरह ही एजेंसियां ऑफर देंगी। इनके साथ ऑनलाइन लेन-देन करने वाली कई कंपनियां शामिल हो गई हैं।
वे तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के ग्राहकों को कैश बैक या छूट देंगी, ताकि ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा मिले। पेमेंट के 24 घंटे से भी कम समय में सिलेंडर घरों में भेजना अनिवार्य रहेगा।
गैस सिलेंडर के लिए भुगतान ऐसे
इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर पेमेंट कर सकेंगे। यह भारत बिल-पे से हो जाएगा।
बैंक अकाउंट यूपीआई से लिंक्ड है तो आसानी से यूपीआई से पेमेंट हो सकता है।
पेटीएम, अमेजन, फोन पे जैसे वॉलेट से भी सिलेंडर का ऑनलाइन पेमेंट हो सकेगा।
डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। डिलीवरी के समय कार्ड स्वैप हो जाएगा।
हाॅकर से मिले क्यूआर कोड को स्कैन कर मौके पर ही सिलेंडर का पेमेंट कर सकेंगे।
पेट्रोलियम कंपनियों का ऑनलाइन पेमेंट पर पूरा जोर है। एजेंसी वालों से कहा गया है कि लोगों से कैश नहीं, ऑनलाइन पेमेंट लें। इसमें कई ऑफर भी जल्दी आएंगे।
-विकास मरकाम, प्रदेशाध्यक्ष एलपीजी वितरक