Jaya Kishori Bag Controversy : देश की जानी मानी आध्यात्मिक उपदेशक, मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी को इन दिनों इंटरनेट पर खूब ट्रोल की जा रही हैं। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर वायरल उनका एक वीडियो। इसमें उन्हें एयरपोर्ट पर एक ब्रांडेड बैग जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है, ले जाते हुए देखा जा सकता है। जिसके कारण उनकी ट्रोलिंग हो रही है। हालांकि अब खुद जया किशोरी ने इस मामले में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि वे एक साध्वी नहीं बल्कि सामान्य लड़की हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी भी सांसारिक इच्छाओं के पूर्ण त्याग की वकालत नहीं की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कड़ी मेहनत करके खूब पैसे कमाने चाहिए और उन पैसों को अपनी मरजी से खर्चना चाहिए।
Jaya Kishori Bag Controversy : अपने बैग को लेकर आलोचना में फंसी कथा वाचक जया किशोरी ने अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है. दरअसल जया किशोरी को लेकर ट्रोलर्स का कहना था कि जया जिस बैग को लिए हैं वह चमड़े का बना है. वहीं इसके बाद लगातार दो दिन से वो आलोचना का शिकार हो रही थीं.
‘मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया’
अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कथा वाचक जया किशोरी ने कहा कि वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है… कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी।
‘मैंने कुछ त्यागा नहीं है’
उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी कथा में आए हैं, वे अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी नहीं कहती कि सब कुछ मोह माया है, पैसा मत कमाओ या सब कुछ त्यागो। मैंने कुछ त्यागा नहीं है, तो मैं आपको ऐसा करने के लिए कैसे कह सकती हूं? मैं पहले दिन से ही स्पष्ट हूं कि मैं कोई संत, साधु या साध्वी नहीं हूं। मैं एक सामान्य लड़की हूं, मैं एक सामान्य घर में रहती हूं, मैं अपने परिवार के साथ रहती हूं…मैं युवाओं से भी यही कहती हूं कि आप मेहनत करें, पैसा कमाएं, खुद को एक अच्छी जिंदगी दें और अपने सपने पूरे करें.
#WATCH कोलकाता: कथा वाचक जया किशोरी ने कहा, “वह बैग कस्टमाइज्ड बैग है और उसमें कहीं भी लेदर नहीं है… कस्टमाइज्ड का मतलब होता है कि आप इसे अपनी मर्जी से बनवा सकते हैं। इसलिए इस पर मेरा नाम भी लिखा है। मैंने कभी लेदर इस्तेमाल नहीं किया और ना ही कभी करूंगी। जो लोग मेरी कथा में आए… pic.twitter.com/zUgiiepNBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 29, 2024
‘घूमने जाती हूं, परिवार के साथ एंजाय करती हूं’
जया किशोरी ने कहा कि वो अपने परिवार के साथ एंजाय करती हैं. घूमने भी जाती हैं. वह यह कभी नहीं कहतीं कि पैसा मत कमाओ. दरअसल जया किशोरी Dior ब्रांड का बैग प्रयोग करती हैं. ट्रोलर्स का कहना था कि यह बैग जानवरों की चमड़ी से बना होता है.