नई दिल्ली : Bharat Mobility Expo 2025 : देश की राजधानी दिल्ली में पिछले साल की तरह इस साल भी कारों का महाबाजार सजने वाला है। जैसे हर बार नई साल की शुरुआत होते ही कार-बाइक्स प्रेमी ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाता है, वैसे ही इस बार भी ये आयोजन होने जा रहा है। लेकिन इस बार लोगों को इस एक्सपो में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। दरअसल, टो इंडस्ट्री के इस महाआयोजन को अब भारत मोबिलिटी एक्सपो के नाम से जाना जाएगा। वहीं इस एक्सपो का शेड्यूल और टाइमिंग सामने आ चुकी है।
कहां होगा आयोजन
Bharat Mobility Expo 2025 : मिली जानकारी के अनुसार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 इस एक्सपो का सेकंड एडिशन है, पिछले साल भी इसी वेन्यू में मोटर शो लगाया गया था। इस बार ये एक्सपो 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक चलेगा। इस आयोजन में देश वाहन निर्माताओं के अलावा दुनिया भर के कई दिग्गज कार, बाइक कंपनियां और कंपोनेंट्स मेकर शिरकत करेंगे। आम जनता के लिए मोटर शो चार दिनों तक चलेगा।
ऐसा रहेगा शो का शेड्यूल
जनता के लिए एक्सपो की टाइमिंग
दिन तारीख समय
रविवार 19 जनवरी 10:00 बजे – 6:00 बजे
सोमवार 20 जनवरी 10:00 बजे – 6:00 बजे
मंगलवार 21 जनवरी 10:00 बजे – 6:00 बजे
बुधवार 22 जनवरी 10:00 बजे – 6:00 बजे
कार के ये ब्रांड होंगे शामिल
Bharat Mobility Expo 2025 : भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में फोर व्हीलर सेग्मेंट के कई एक्जीबीटर्स हिस्सा लेने जा रहे हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी, हुंडई, इसुजु, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेज, पोर्श, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, विनफास्ट और फॉक्सवैगन जैसे ब्रांड्स के नए वाहन पेश होंगे।
इन कारों पर रहेगी सबकी नजर
इस बार भारत मोबिलिटी एक्सपो में लोगों की नजर मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX पर रहेगी। इसे कंपनी ने बतौर कॉन्सेप्ट पिछले ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इसके अलावा एमजी साइबरस्टर, टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक, मारुति विटारा इलेक्ट्रिक और बहुप्रतीक्षित हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक जैसे प्रमुख मॉडल सहित कई नई कारों को पेश किया जाएगा।
ये टू-व्हीलर ब्रांड्स लेंगे भारत मोबिलिटी एक्सपो में हिस्सा
Bharat Mobility Expo 2025 : एक्सपो में दोपहिया वाहन निर्माता भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, होंडा, यामाहा, सुजुकी, बजाज और बीएमडब्ल्यू मोटार्ड जैसी प्रमुख कंपनियाँ अपने नए मॉडलों को पेश करेंगी।इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक जैसे इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता भी शिरकत करेंगे। इस बार लोगों की नजरें होंडा की हालिया लॉन्च Activa Electric पर होगी। जिसकी कीमतों का ऐलान एक्सपो के दौरान किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Bharat Mobility Expo 2025 : 6 दिनों तक चलने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। इसके लिए आपको Bharat-Mobility.com पर विजिट करना होगा। यहां पर विजिटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में आप अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल इत्यादि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
कैसे पहुंचे भारत मंडपम
Bharat Mobility Expo 2025 : भारत मंडपम तक पहुंचने के कई तरीके हैं. ये आयोजन स्थल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से तकरीबन 4 किमी और कश्मीरी गेट (ISBT) बस स्टेशन से 13 किमी की दूरी पर है। यदि आप मेट्रो से आते हैं तो वेन्यू का सबसे नजदकी मेट्रो स्टेशन सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन होगा। इसके अलावा आप कैब सर्विसेज का उपयोग कर के भी एक्सपो तक पहुंच सकते हैं। इस इवेंट की टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगी।
BIGGER, BOLDER, BETTER!
Get ready for Bharat Mobility Global Expo 2025 🇮🇳 pic.twitter.com/NeVHPQRFnS
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 6, 2024