फिल्म के टाईटल की घोषणा के दो साल बाद अब सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की हाई-ऑक्टेन एक्शन म्यूजिकल फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म की रिलीज की डेट के ऐलान के साथ ये भी बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर कब जारी किया जाएगा.
बता दें कि फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इससे पहले इसका ट्रेलर 5 जनवरी को जारी किया जाएगा. ये फिल्म हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की साल 2014 में आई बेहद यादगार फिल्म द एक्सपोज (The Xpose) का स्पिनऑफ है
View this post on Instagram
फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) का निर्देशन कीथ गोम्स (Keith Gomes) ने किया है. हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इस फिल्म का एक अनाउंसमेंट वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें वो शेड्स पहने और कुछ पिस्तौल चलाते हुए दिख रहे हैं. इसका मोशन पोस्टर शेयर करते हुए सिंगर ने कैप्शन में लिखा- थीम म्यूजिक के साथ बदमाश रवि कुमार मोशन पोस्टर यहां है, फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होगा, एक हिमेश रेशमिया रेट्रो एक्शन म्यूजिकल, इसे अपना सारा प्यार दें ❤️ जय माता दी लेट्स रॉक.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) में प्रभु देवा (Prabhu Deva) खलनायक “कार्लोस पेड्रो पैंथर” की भूमिका निभा सकते हैं. बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) साल 2014 में आई फिल्म द एक्सपोज (The Xpose) में हिमेश द्वारा निभाए गए किरदार रवि कुमार का स्पिनऑफ़ है. फिल्म “द एक्सपोज़ यूनिवर्स” को जारी रखने का भी दावा करती है.