रायपुर : Cow Smuggling In CG : आरंग थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने गौ तस्करी के आरोपी संजय टंडन को चार मवेशियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय टंडन पहले भी गौ तस्करी के मामलों में शामिल रहा है और कई बार जेल जा चुका है, लेकिन जेल से बाहर आकर फिर से उसी अपराध में लिप्त हो गया था। इस बार उसे मवेशियों के साथ पकड़ा गया है।
Cow Smuggling In CG : गौसेवक आदेश सोनी के नेतृत्व में गौसेवकों ने ग्राम कुकरा-संडी के बीच नहर के पास वाहन संख्या CG 04 LE 3465 से मवेशियों को परिवहन करते हुए आरोपी संजय टंडन और वाहन चालक बालकृष्ण साहू को पकड़ा। इसके बाद, तुरंत आरंग पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2011 की धारा 04,06,10 और BNS 299 के तहत कार्रवाई शुरू की है।
Cow Smuggling In CG : ग्राम अकोली खुर्द (आरंग) निवासी संजय टंडन पहले भी गौ तस्करी में शामिल रहा है और कई बार पुलिस के हाथों पकड़ चुका है। सूत्रों के अनुसार, वह क्षेत्र में घूमकर मवेशियों को खरीदता है और कंटेनर के माध्यम से इन मवेशियों को ओडिशा के कत्लखाने भेजता है। संजय टंडन को किसी बड़े गौ तस्कर का संरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण वह बार-बार गिरफ्तार होने के बावजूद आसानी से छूट जाता है।
Cow Smuggling In CG : गौसेवकों ने इस घटना के बाद कड़ी नाराजगी जताई है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि गौ तस्करी को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए और गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस प्रकार के अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि गौ तस्करी पर रोक लगाई जा सके।